आगरा। थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित बसई चौकी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान पीएनजी पाइप लाइन फट गई और उसमें तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा। पीएनजी पाइप लाइन से गैस का रिसाव होने से निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस रूट से निकल रहे जिन लोगों ने पीएनजी गैस के तेज रिसाव को देखा उसके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के 100 मीटर दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी और रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने इस घटना की जानकारी तुरंत पीएनजी विभाग को भी दी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया। पीएनजी पाइप लाइन फटने की सूचना मिलते ही पीएनजी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पाइपलाइन को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया।
लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत इस रूट पर काम चल रहा है जिसके तहत अंडर ग्राउंड लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इस खुदाई व निर्माण कार्य को करा रहे लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी और जेसीबी ने पीएनजी पाइपलाइन को तोड़ दिया जिससे तेज गति से पीएनजी गैस का रिसाव होने लगा और चारों ओर हड़कंप मच गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान पीएनजी की पाइप लाइन टूटी थी पीएनजी अधिकारियों को मौके पर बुला लिया गया है जो इस लाइन को ठीक कर रहे हैं और स्थिति सामान्य हैं लेकिन इस बीच आवागमन को रोक दिया गया है और वाहनों को रूट डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है। एसपी सिटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को इस पर एक्शन लिए जाने की बात कही है।
ताजगंज क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य के दौरान पीएनजी लाइन टूटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक घटना हो चुकी है जिसने 6 लोगों को बुरी तरह से हिला कर रख दिया था लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।