Home » पीएनबी की मुख्य ब्रांच में लगी आग, दस्तावेज जलकर हुए ख़ाक, कैश सुरक्षित

पीएनबी की मुख्य ब्रांच में लगी आग, दस्तावेज जलकर हुए ख़ाक, कैश सुरक्षित

by admin

आगरा। बीती रात तकरीबन 1 बजे का समय रहा होगा जब पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य ब्रांच में अचानक आग लग गई। बैंक में लगी आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थी। क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने इस घटनाक्रम की जानकारी इलाका पुलिस को दी तो मौके पर हरिपर्वत पुलिस घटना का जायजा लेने के लिए तत्काल पहुंच गई। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग की सूचना पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बैंक अधिकारियों को दी। मौके पर बैंक अधिकारी भी पहुंच चुके थे।

इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी। जहां दमकल विभाग अभी तक बैंक में इस भीषण आग लगने का कारण नहीं जान पाया है तो वही बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंक में रखा कैश सुरक्षित है लेकिन इस भीषण आग से दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

फिलहाल बैंक में नुकसान का आकलन भी नहीं हो सका है। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य ब्रांच में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया। अब दमकल विभाग बैंक में आग लगने का मुख्य कारण जानने की कोशिश कर रहा है तो वहीं बैंक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles