Home » PM Modi ने Protocol तोड़ किया Donald Trump का स्वागत, Trump ने चलाया चरखा

PM Modi ने Protocol तोड़ किया Donald Trump का स्वागत, Trump ने चलाया चरखा

by admin

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें गला लगातर स्वागत किया। उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी रोड शो करते हुए 22 किलोमीटर का सफर तय कर साबरमती आश्रम पहुंचे। इस रोड शो के दौरान हज़ारों लोग उनके स्वागत के लिए सड़कों पर नजर आए। आम जनमानस ने अपने हाथों में अमेरिका और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लेकर उनका स्वागत सत्कार किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम पहुँचे जहाँ साबरमती आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका सरोपा पहनाकर स्वागत किया। साबरमती आश्रम पहुँचने के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने साबरमती आश्रम की जानकारी ली और महात्मा गांधी के जीवन और उनके जन आंदोलन की जानकारी ली। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने महात्मा गांधी के चरखे को भी देखा जिसपर वो सूत कातते थे। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने मिलकर चरखा चलाया और सूत भी काता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के तीन आदर्श बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो और बुरा मत सुनो के बारे में बताया और उनके इन तीन आदर्शो की प्रतीकात्मक तीन बंदरो की प्रतिमाओं को भी दिखाया। साबरमती आश्रम का भ्रमण कर डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित नजर आए और इस आश्रम के भ्रमण को लेकर विजिटर बुक में अपने अनुभव भी साझा किये।

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने विजिटर बुक में अपनी प्रतिक्रिया लिखी जिसमें ट्रंप ने मोदी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया और इस भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles