Home » कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए पीएम-सीएम को लिखा पत्र

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए पीएम-सीएम को लिखा पत्र

by admin
Tularam Sharma makes workers-laborers aware of Kovid vaccination

Agra. कोरोना की दूसरी लहर के कारण असंगठित व निर्माण क्षेत्र के मजदूरों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गयी है। इन मजदूरों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद हो इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगावार, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया और कोरोना संक्रमण काल में 5000 रू आर्थिक सहायता योजना के तहत देने की मांग की है। उन्होंने श्रमिक की सहायता हेतु श्रमिक हेल्प लाइन की शुरूआत करने की मांग की है।

तुलाराम शर्मा ने कहा कि वर्तमान में हमारा प्रदेश व देश वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हैं जिसके कारण निर्माण क्षेत्र पर भी असर पड़ा है। निर्माण क्षेत्र में कार्य बंद हुआ है जिससें श्रमिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही हैं। पिछले वर्ष हुई तालाबन्दी ने निर्माण क्षेत्र व उसमें कार्यरत श्रमिकों को बुरी तरह प्रभावित किया था। उस समय प्रदेश में यू.पी.बी.ओ.सी.डब्लू बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को 1000 रू प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में दिये गये थे। वर्तमान परिस्थिति भी ठीक नहीं है।

इन परिस्थितियों को देखते हुए यू.पी.बी.ओ.सी.डब्लू बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को 5000 रू आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की हैं। श्रमिकों की तमाम समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए जिला स्तरीय कार्यालय के साथ -साथ मुख्य कार्यालय में में श्रमिक हेल्प लाइन की शुरूआत की जाए जिसके माध्यम से श्रमिक अपने आवेदन की स्थिति और यू.पी.बी.ओ.सी.डब्लू बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने सभी श्रमिकों के स्वास्थ सुरक्षा की सुविधा देने हेतु के साथ-साथ उनके बीमा किये जाने की मांग की, कोरोना महामारी के कारण सरकार आनलाईन शिक्षा को बढ़ावा दे रही हैं किन्तु श्रमिकों के बच्चों पर आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने को साधन नही हैं। अतः श्रमिकों के बच्चों को स्मार्ट फोन बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराये जाए जिससे श्रमिकों के बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे।

Related Articles