Agra. लॉकडाउन में रेलवे की ओर से शुरु की गई स्पेशल ट्रेनों के बाद जैसे ही अनलॉक हुआ, आगरा रेल मंडल ने एक्सप्रेस वे, पैसेंजर ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करना शुरू कर दिया है। कोरोना काल में बंद हुई प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को बहाल कर दिया है। आज देर रात 12 बजे के बाद यानी शनिवार 11 सितंबर से प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के परिजन उन्हें प्लेटफॉर्म पर छोड़ने और रिसीव करने आसानी से जा सकेंगे।
आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी सुविधा
आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर अभी तक केवल यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद रेलवे ने फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की व्यवस्था शुरू कर दी है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आज रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। अब यात्री के साथ आने वाले लोग प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर स्टेशन पर जा सकेंगे। अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते केवल यात्रियों को ही स्टेशन पर जाने की अनुमति थी।
30 रुपए का होगा टिकट
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के तीन बडे़ स्टेशन आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा बहाल की जा रही है। कीमत 30 रुपए होगी। इसके अलावा अन्य छोटे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का होगा। प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतें 21 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेंगी। प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने से लोगों को जेब पर खर्च बढे़गा।
अप्रैल माह में बंद की थी सुविधा
कोरोना की पहली लहर में रेलवे ने मार्च 2020 में प्लेटफॉर्म की टिकट बिक्री बंद कर दी थी। इसके एक साल बाद इस साल 9 अप्रैल को रेलवे ने दोबारा सुविधा को शुरू किया था। मगर, सुविधा शुरू होने के केवल सात दिन बाद 15 अप्रैल से कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई थी। अब करीब पांच माह बाद फिर से यह सुविधा शुरू की जा रही है।