आगरा। कोरोना वायरस को लेकर आगरा रेल मंडल को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है लेकिन इस बीच आगरा रेल मंडल ने अपने स्तर से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए है। आगरा रेल मंडल के अधिकारियों ने अपने स्तर से अस्थाई रूप से प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का कर दिया है। इससे पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये का मिलता था। अचानक से 5 गुना दाम बढ़ने से आम व्यक्तियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने को लेकर आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाना कोई आम रेल यात्री की जेब पर डाका डालना नहीं है बल्कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए जाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ जमा ना हो। क्योंकि एक रेल यात्री को छोड़ने के लिए उसका पूरा परिवार स्टेशन आता है और स्टेशन पर भीड़ जमा होती गए। इस समय कोरोना वायरस चल रहा है और अत्यधिक भीड़ स्टेशन पर जमा होना ठीक नहीं है इसीलिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं जिससे जिस व्यक्ति को यात्रा करनी है वही यात्री आगरा कैंट स्टेशन आए।

इस दौरान आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का कहर पूरी तरह से रेलवे पर दिखाई दे रहा है। आगरा रेल मंडल में अभी तक 50% से अधिक रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण रेलवे को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आम व्यक्ति घूमने का प्लान पहले से ही बना लेता है इसीलिए 3 महीने पहले ही रिजर्वेशन लोगों ने करा लिए थे। अब कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी अपने रिजर्वेशन कैंसिल करा रहे हैं।
रेलवे अधिकारी एसके श्रीवास्तव का कहना है कि भले ही रिजर्वेशन कैंसिलेशन होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है लेकिन लोगों की सुरक्षा और बेहतर स्वार्थ रेलवे के लिए इस समय प्राथमिकता बना हुआ है जिसे रेलवे जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है।