Home » दुबई से तीन लड़कियों के आगरा वापस लौटने पर रैपिड रिस्पांस टीम हुई सतर्क, जांच के लिए भेजा अस्पताल

दुबई से तीन लड़कियों के आगरा वापस लौटने पर रैपिड रिस्पांस टीम हुई सतर्क, जांच के लिए भेजा अस्पताल

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर रेलवे विभाग भले ही विशेष सतर्कता बरत रहा हो लेकिन बुधवार दोपहर रेलवे अधिकारियों के भी उस समय होश उड़ गए जब उन्हें सूचना मिली कि दुबई से लौटी तीन युवतियों दिल्ली से कांगो एक्सप्रेस से आगरा आ रही है। दुबई से वापस लौट रही तीनों युवतियों आगरा की ही हैं।

इनके ट्रेन से आगरा आने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर तैनात रैपिड रिस्पॉन्स टीम सतर्क हो गयी। कांगो एक्सप्रेस ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पर पहुँचते ही टीम ट्रेन के बताए कोच में पहुँची तो विदेश से आगरा आई तीनों युवतियां नही मिली जिससे रेलवे अधिकारियों के मस्तिक पर चिंता की लकीरें खींच आईं। युवतियों के कोच में न होने की सूचना टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद उनके रिज़र्वेशन के दौरान दिए गए नंबर पर फोन करके उन युवतियों की जानकारी ली तो तीनों युवतियां कैंट स्टेशन के सेरक्यूलटिंग एरिया में थी। रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और तीनों युवतियों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना स्कैनिंग के दौरान 9 साल का कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला जिसे रेलवे तुरंत जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि 9 वर्षीय बालक अपने पिता के साथ बल्लभगढ़ से ट्रेन के माध्यम से आगरा आया था जिसकी जांच होने पर वो कोरोना वायरस का संदिग्ध प्रतीत हुआ और जांच के लिए भेज दिया।

रेलवे अधिकारी के.के शर्मा का कहना है कि दुबई से भारत आई तीनों युवतियों के ट्रेन से आगरा आने की सूचना उच्च अधिकारियों से मिली जिसके बाद तीनों युवतियों को स्टेशन से सीधे जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Related Articles