आगरा। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इन फोटो ने पुलिस व प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में दो युवक अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमे से एक युवक ने अवैध असलाह के साथ फेसबुक पर फोटो को भी अपलोड कर दिया है। बताया जाता है कि अवैध असलाह धारी युवक का फेसबुक पर अर्जुन कुमार नाम से अकाउंट है और इस अकाउंट के माध्यम से ही फेसबुक पर दोनों युवको ने अवैध हथियारों के साथ खिंचवाई गयी फोटो को अपलोड किए हैं। वायरल फोटो ने पुलिस व प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। दोनों ही देशी तमंचे के साथ फेसबुक पर बेख़ौफ़ होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड हुए हो लेकिन बड़ी बात यह है हथियारों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपनाए हुए है और कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज चुकी है लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटो और वीडियो अपलोड करने से युवा बाज नहीं आ रहे हैं।
बड़ा सवाल यह है कि इन फोटो में अवैध असलाह के साथ दिखाई दे रहे हैं इन युवाओं के पास यह हथियार कैसे आए और इन्हें कौन सप्लाई करता है, साथ ही पुलिस कब तक अवैध हथियार धारी इन युवाओं पर कार्यवाही कर पायेगी।