आगरा। एक तरफ जहां देश का चुनाव सिर पर है। असलहा की लगातार चेकिंग की जा रही है।
तो वहीं सोशल मीडिया पर एक तमंचे धारी का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है।
दरअसल बताया जा रहा है कि तमंचाधारी यह युवक एत्माद्दौला क्षेत्र का रहने वाला है। शुक्रवार को इस तमंचेधारी का फोटो एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था।
जिसमें एक हाथ मे कारतूस तो एक हाथ में तमंचा और बनियान पहने यह युवक पुलिस को ललकार रहा है।
सोशल मीडिया पर तमंचेधारी का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है।
हालांकि सोशल मीडिया पर तमंचेधारी के फोटो को लेकर पुलिस ने आनन-फानन में इसका नाम पता ट्रेस कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मगर निश्चित तौर पर जिस तरीके का फोटो सामने आया है। यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
जो यह दर्शाता है कि आगरा में युवाओं पर बड़ी संख्या में अवैध असलहा हैं। जो चुनाव में पुलिस के लिए चुनौती साबित हो सकते है।