Home » मथुरा के नंदबाबा मंदिर में दो युवकों का नमाज़ करते फ़ोटो वायरल, 4 के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ मुकदमा

मथुरा के नंदबाबा मंदिर में दो युवकों का नमाज़ करते फ़ोटो वायरल, 4 के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ मुकदमा

by admin
Photo of two youths praying in Mathura's Nandababa temple goes viral, case filed against 4

मथुरा। नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने वाले दो युवकों की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें तूल पकड़ती जा रही हैं। इस घटना से मंदिर के सेवायतों में काफी आक्रोश व्याप्त है और दोनों युवकों के साथ उनके साथियों के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सेवायतों की तहरीर के बाद पुलिस चारों की तलाश में जुट गयी है। जिसमें देर शाम तक एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

मामला 29 अक्तूबर का बताया जा रहा है। आरोप है कि दिल्ली निवासी फैजल और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर परिसर में नमाज अदा की। साथियों से फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इनके इस कृत्य से हिंदू समाज में रोष है। मंदिर के सेवायतों ने थाना बरसाना में चारों मुस्लिम युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सेवायतों को आशंका है कि कहना है कि नमाज अदा करने वाले दोनों युवकों के संबंध विदेशी मुस्लिम संगठनों से हो सकते है। इनकी यात्रा व व्यापार व विदेशी फंडिंग की जांच की भी मांग की है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जानकारी मिली है कि चारों युवक चौरासी कोस की परिक्रमा करने के लिए 26 अक्तूबर को वृंदावन आये थे। 29 अक्तूबर को नंदबाबा मंदिर में इन्होंने अपनी यात्रा पूरी की। इसी दिन दो युवकों ने मंदिर में नमाज अदा की। सेवायतों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

Related Articles