Home » आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पास सीएम आवास से पहुंचा फ़ोन! सीएम से मुलाक़ात जारी

आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पास सीएम आवास से पहुंचा फ़ोन! सीएम से मुलाक़ात जारी

by admin
Phone reached Agra South MLA Yogendra Upadhyay from CM residence! Meeting with CM continues

आगरा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर विधायकों की धड़कनें तेज होती जा रही है। वहीं इस बीच जानकारी आ रही है कि तमाम विधायकों के पास लखनऊ स्थित सीएम आवास से फोन पहुंच रहे हैं। इसके बाद वे तमाम विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं और उनका मंत्री पद तय माना जा रहा है। इसी दौड़ में अब आगरा से दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय का नाम भी जुड़ गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्थित सीएम आवास से आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पास फोन पहुंचा है। योगेंद्र उपाध्याय को सीएम आवास पर बुलाया गया है। वह पहले से ही लखनऊ में मौजूद थे। उनके सहयोगियों से फोन पर भी बातचीत में जानकारी मिली कि योगेंद्र उपाध्याय इस समय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे हैं।

सीएम आवास से फोन आने के बाद योगेंद्र उपाध्याय के समर्थकों में हर्ष की लहर है। हालांकि अभी तक उनके मंत्री बनने की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अभी तक जो भी विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर बाहर आ रहे हैं उन सभी के नाम मंत्रिमंडल में जुड़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लगातार तीसरी बार आगरा दक्षिण सीट से विधायक बने योगेंद्र उपाध्याय का नाम मंत्रिमंडल में लगभग तय है।

Related Articles