Home » योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले आगरा से इन विधायकों के नाम मंत्री की दौड़ में

योगी आदित्यनाथ की शपथ से पहले आगरा से इन विधायकों के नाम मंत्री की दौड़ में

by admin
Before the oath of Yogi Adityanath, the names of these MLAs from Agra are in the race for minister

आगरा। आज शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस समारोह पर जहां पूरे प्रदेश की नज़र लगी हुई है तो वहीं योगी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों को लेकर कई चर्चाएं चल रहीं हैं। आगरा से तीन ऐसे चेहरे हैं जिनके नाम मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। इतना ही नहीं उनमें से एक नाम डिप्टी सीएम के लिए भी जोरों से चल रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के सीएम की शपथ लेने के साथ लगभग 50 मंत्री शपथ लेंगे। योगी के मंत्रिमंडल में आगरा से जिन चेहरों को जिम्मेदारी मिल सकती है उनमें आगरा ग्रामीण विधायक बेबी रानी मौर्य, एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह और आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय का नाम चर्चा में चल रहा है। इनमें से पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम तक बनाए जाने की चर्चा चल रही है। जानकारी के मुताबिक अभी थोड़ी देर पहले ही लखनऊ में बेबी रानी मौर्य ने सुनील बंसल से मुलाकात की है। डॉक्टर धर्मपाल सिंह का नाम कैबिनेट मंत्री की दौड़ में चल रहा है। वहीँ दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय के समर्थक सूत्रों के हवाले से उन्हें मंत्री बनने की बधाई सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

इसके अलावा आगरा की पूर्व मेयर और हाथरस से नवनिर्वाचित विधायक अंजुला सिंह माहौर का नाम भी मंत्री की दौड़ में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक अनिल राजभर, श्रीकांत शर्मा, अंजुला माहौर और योगेंद्र उपाध्याय के पास लखनऊ से फोन पहुंचने की जानकारी सामने आई है।

इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि योगी के मंत्रिमंडल में पांच ऐसे लोगों को भी शामिल किया जा सकता है जो न ही विधानसभा के सदस्य हैं और न ही विधान परिषद के। सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ दिन पहले तक शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार करने वाले अखिलेश यादव की भी समारोह में शामिल होने की संभावना है।

Related Articles