आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रहे, सेंट एंड्रयूज ग्रुप के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी डॉ. राम अवतार शर्मा का आज बुधवार सुबह निधन हो गया। डॉ राम अवतार शर्मा ने शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है। क्योंकि उन्होंने अपनी सहमति से देह दान किया था, इसलिए उनका अंतिम संस्कार करने के बजाय एसएन मेडिकल कॉलेज में परिजनों की उपथिति में देहदान किया जाएगा।
डॉ राम अवतार शर्मा ने विशेष तौर पर शिक्षा क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया है। इसके अलावा वह समाज सेवा के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते थे। शहर की कई प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के वे संरक्षक एवं संस्थापक भी रह चुके हैं।
वहीं उनके निधन की खबर सुनकर समूचे आगरा शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। खासतौर से शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9