Home » ओला-उबेर कैब कर्मचारियों ने की हड़ताल, कमीशन बढ़ाये जाने से नाराज

ओला-उबेर कैब कर्मचारियों ने की हड़ताल, कमीशन बढ़ाये जाने से नाराज

by admin
Ola-Uber cab employees angry over strike, increase in commission

आगरा। अगर आप अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए ओला और उबेर कैब की कैब को बुक करना चाहते हैं तो जरा संभल कर, शायद शहर में आपकों इन दोनों कंपनियों की सुविधा न मिले। क्योंकि शहर के ओला और उबेर कैब के कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनियों के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया है। कमीशन बढ़ाये जाने और सुविधओं को उपलब्ध न कराये जाने से नाराज ओला और उबेर कैब कर्मियों ने मंगलवार को कोठी मीना बाजार मैदान में अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी की और हड़ताल पर चले गए। इस दौरान ओला और उबेर कैब के चालकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कंपनियों द्वारा कमीशन बढ़ाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

ओला और उबेर कैब के चालक व कार स्वामी काफी परेशान है। जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों को ओला और उबेर कंपनियों में रजिस्टर्ड कराकर एक तय कमीशन पर कार्य शुरू किया था, अब उन कंपनियों ने अपना कमीशन रेट बढ़ा दिया है। अब ओला और उबेर कैब के चालक व कार स्वामी को 40 प्रतिशत यानी 100 रुपये पर 40 रुपये कंम्पनी को देने होंगे और 60 प्रतिशत रकम उन्हें मिलेगी। इस रकम में उन्हें कार मेंटेनेंस, डीज़ल, पेट्रोल व अन्य खर्चे निकालने होंगे। एक दम दोगुना कमीशन बढ़ाये जाने से ओला और उबेर कैब के चालक व कार स्वामी काफी परेशान है। इसलिए वो सभी हड़ताल पर चले गए है।

ओला और उबेर से जुड़े कार स्वामियों का कहना है कि दोनों कंपनिया अब अपनी मनमानी पर उतर आई है। दोनों कंपनियों ने अपने कमीशन को बढ़ा दिया है जिससें उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है। 40 प्रतिशत कमीशन होने से शेष रकम से वो कैसे अपना खर्च चलाएंगे। इसलिए सभी ने संचालन ठप कर हड़ताल पर चले गए है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles