आगरा। नगर निगम परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को लेकर महापौर नवीन जैन और सांसद बाबूलाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान महापौर नवीन जैन ने सांसद बाबूलाल चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए साफ कहा था कि सांसद बाबूलाल चौधरी अगर सदन के सदस्य होते तो उन्हें मालूम होता कि नगर निगम से चलने वाली कार्यवाही और ऐसे कार्य सिर्फ नगर निगम सदन में पारित होने के बाद ही होते हैं। इस पर बाबूलाल चौधरी ने पलटवार कर साफ कह दिया था कि अगर महापौर नवीन जैन में थोड़ा भी दमखम है तो वह उनके सामने चुनाव लड़कर दिखाए।
सांसद बाबूलाल चौधरी के आए इस बयान के बाद एक बार फिर महापौर नवीन जैन ने पलटवार किया है। उनका कहना था कि आज जो लोग पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने की वकालत कर रहे हैं उन्हें उनके जीवन के बारे में क्या मालूम। वे तो वह लोग हैं जो भाजपा से पहले रालोद में हुआ करते थे और रालोद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इस पार्टी को अपशब्द भी कहा करते थे।
सांसद बाबूलाल चौधरी के मेरे सामने चुनाव लड़ने के बयान पर महापौर नवीन जैन का कहना था कि सांसद बाबूलाल चौधरी अभी भाजपा के सम्मानित सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें चुनाव न लड़ाने की बात भी नहीं की है लेकिन जो उन्होंने बयान दिया है उससे साफ है कि शायद बाबूलाल चौधरी अब किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए हैं।
इस दौरान पत्रकारों ने जब सवाल किया कि पार्टी सांसद रामशंकर और बाबूलाल दो गुटों में बट गई है तो उनका साफ तौर से कहना था कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और कोई खेमेबाजी नहीं चल रही। सभी लोग 2019 की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
फिलहाल कुछ भी हो लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को लेकर महापौर और सांसद के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।