Home » टोरंट के विद्युत बॉक्स में लगी आग से बाजार में अफरा-तफरी

टोरंट के विद्युत बॉक्स में लगी आग से बाजार में अफरा-तफरी

by admin

आगरा। माल के बाजार स्थित नमक की मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां पर लगे एक टोरंट के बॉक्स में अचानक आग लग गई। टोरंट के विद्युत बॉक्स में आग लगने से तो वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ साथ आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोग इधर से उधर भागते हुए नजर आए। टोरंट के बॉक्स में लगी आग धीरे-धीरे बड़ी आग में तब्दील हो गई और देखते ही देखते बॉक्स ऐसे जलने लगा जैसे दीपावली के बम पटाखे चल रहे हो।

थोड़ी थोड़ी देर में पटाखे से फूटने लग रहे थे। देखते ही देखते टोरंट का बॉक्स पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। टोरंट बॉक्स में लगी आग की सूचना क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने तुरंत टोरंट कर्मियो को दीं को दी। दुकानदारों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ऐसे तैसे स्टूडेंट के बॉक्स में लगी आग पर काबू पाया लेकिन जब तक टोरंट का बॉक्स जलकर राख हो गया। उसमें लगे सारे तार धू-धू कर जल गए।

क्षेत्रीय दुकानदारों ने बताया कि तुरंत बॉक्स में अचानक से आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर भीषण गर्मी की तपिश से इसकी जांच टोरेंट के अधिकारियों को करनी चाहिए क्योंकि भीषण गर्मी के समय में आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं जो कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment