आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के आगरा जगनेर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आपको बताते चलें कि खैरागढ़ थाना क्षेत्र के आगरा जगनेर मार्ग पर एक डंपर ने जीप को टक्कर मार दी। जीप में मौजूद 6 लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं।
दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही खैरागढ़ सहित आसपास के थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम सोमवार दोपहर का है। बताया जाता है कि जीप में बैठकर सवारियां आगरा की ओर आ रही थी तभी एक अनियंत्रित डंपर ने जीप को टक्कर मार दी। टक्कर मारने से पलट गई और 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौत के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया और जाम लगाने का भी प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कार्यवाही शुरु कर दी है।