आगरा। दयालबाग स्थित हरिओम सेवा सदन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर श्री चित्रगुप्त परिषद दयालबाग शाखा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और महासचिव आर पी सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर की।
भजन संध्या में मोहित कुलश्रेष्ठ, तपन सक्सेना, सलोनी जौहरी, वैभव श्रीवास्तव,विशाल रायजादा, चंचल श्रीवास्तव, डॉ पवन, अपूर्व श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव आदि ने अपनी आकर्षक व शानदार प्रस्तुतियां दी। संगत सतीश सक्सेना रोहित और विनोद द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम के संयोजक अंकुर श्रीवास्तव और विशाल सक्सेना थे जबकि संचालन सांस्कृतिक सचिव डॉ नीरज स्वरूप ने किया। धन्यवाद ज्ञापन युवा शाखा अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गिरजा शंकर सक्सेना, नितिन जोहरी, करण सक्सेना, डॉक्टर कविता रायजादा, रुचिता भटनागर, रितेश रायजादा, संजीव सक्सेना, दिलीप सक्सेना, रमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।