Home » ‘विपक्ष बौखला गया है, खेरागढ़ की जनता का समर्थन उनके साथ है’ – गंगाधर कुशवाह

‘विपक्ष बौखला गया है, खेरागढ़ की जनता का समर्थन उनके साथ है’ – गंगाधर कुशवाह

by admin
'Opposition is furious, the support of the people of Kheragarh is with them' - Gangadhar Kushwaha

आगरा। खेरागढ़ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी गंगाधर सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला। बताते चलें कि खेरागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी गंगाधर सिंह कुशवाह को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी गंगाधर सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के लोग बसपा के बढ़ते जनाधार और लोकप्रियता से परेशान हैं जो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

चुनाव मैदान में जनता के बीच में पहुंचने वाले बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाहा अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बसपा प्रत्याशी गंगाधर सिंह कुशवाहा का कहना है कि बसपा पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसके अलावा जो भी कयास लगाए जा रहे हैं वे सभी गलत है। खेरागढ़ की विधानसभा की जनता का उन्हें अपार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि विपक्ष के लोग बौखलाए हुए हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles