Home » आगरा में रामजन्म भूमि फ़िल्म का विरोध, लोकसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन.

आगरा में रामजन्म भूमि फ़िल्म का विरोध, लोकसभा प्रत्याशी ने दिया ज्ञापन.

by pawan sharma

आगरा। देश की राजनीति में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर सालों से सियासत हो रही है। भाजपा इस मुद्दे के जरिये चुनाव में अपनी नैया को पार लगाने की सोचती है तो विपक्ष इस मुद्दे पर कुछ विशेष समाज के वोट लेकर सत्ता हथियाने में लगा रहता है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक फ़िल्म तैयार की गई है। इस फिल्म के निर्माता उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ के चेयरमैन वसीम रिजवी है। यह फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही इस फ़िल्म का तेजी से विरोध होना शुरु कर दिया है।

जबसे इस फ़िल्म का ट्रैलर लांच हुआ है तभी से मुश्लिम समाज इस फ़िल्म का विरोध कर रहा है लेकिन इस चुनाव के दौरान कही देश और आगरा जिले की फिजा खराब न हो जाए इसको लेकर वंचित इंसाफ पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। आगरा वंचित इंसाफ पार्टी के नेतृव में पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी गुलचमन शेरवानी जिला मुख्यालय पहुँचे। ज्ञापन के माध्यम से चुनाव आयोग से भी इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रत्याशी गुलचमन शेरवानी ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया और प्रशासन से इस फ़िल्म को रिलीज न होने देने की अपील की।

प्रत्याशी गुलचमन शेरवानी ने कहा है कि एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव होने है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की विवादित फ़िल्म देश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस फ़िल्म को रोक देने चाहिये ताकि शांति सद्भाव बनी रही। इस बीच विरोध कर रहे मुस्लिम समाज का आरोप है कि इस फिल्म में इस्लाम को गलत ढंग से पेश किया गया है। इस फ़िल्म के माध्यम से एक ख़ास सियासी पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment