Home » चाय-कॉफी के शौकीनों को खुला चैलेंज, पहचान गए स्वाद तो पैसे वापस

चाय-कॉफी के शौकीनों को खुला चैलेंज, पहचान गए स्वाद तो पैसे वापस

by admin
Open challenge of tea-coffee lovers, if the taste is recognized then the money is returned

आगरा। चाय-कॉफी के शौकीनों के खुला चैलेंज, पहचान गए स्वाद तो पैसे वापस।

एसी में बैठकर लें चाय के फ्लेवर का आनंद
अगर आप चाय या कॉफी पीने के शौकीन है और आपने चाय-कॉफी के कई फ्लेवर का टेस्ट किया है तो Chapaas (Chay Ki Pyas) Cafe का चायllenge यानी चैलेंज आपके लिए मजेदार साबित हो सकता है। इस चैलेंज में आपको एसी वाले कैफ़े में बैठकर चाय या कॉफी ऑफर की जाएगी। यदि आप चाय या कॉफी का टेस्ट कर यह बता सकते हैं कि वह फ्लेवर कौन सा है तो आपसे चाय या कॉफी का पैसा नहीं लिया जाएगा।

संजय प्लेस में है शॉप
संजय प्लेस में डॉक्टर शॉप बिल्डिंग की पार्किंग के पास संचालित चपास कैफ़े (Chapaas Cafe) के मालिक शोभित शर्मा ने बताया कि उन्होंने 1 जून से चाय-कॉफी के शौकीनों के लिए इस चैलेंज की शुरुआत की है। उन्होंने सभी शहर वासियों को अपने यहां आमंत्रित करते हुए कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ एक बार उनके चपास कैफ़े में आकर चाय या कॉफी का आनंद लें। अगर वह यह बता देते हैं कि चाय या कॉफी का फ्लेवर कौन सा है तो इस चैलेंज में उनको पास माना जाएगा और उनसे चाय या कॉफी का पैसा नहीं लिया जाएगा।

सबसे ज्यादा फ्लेवर हमारे पास:शोभित
Chapaas (चाय की प्यास) के मालिक शोभित शर्मा का दावा है कि पूरे आगरा शहर में उनके कैफ़े में चाय-कॉफी के सबसे ज्यादा फ़्लेवर उपलब्ध हैं। खासतौर से एसी में बैठकर कुल्हड़ वाली चाय का बेहतरीन स्वाद भी आपको कहीं नहीं मिलेगा।

तो देर किस बात की। यदि आपमें चाय या कॉफी के फ़्लेवर का स्वाद पहचानने का हुनर है तो ख़ुद भी जाइये और अपने दोस्तों को Chapaas Cafe में टी पार्टी पर बुलाइये। चपास द्वारा दिए गए इस मज़ेदार चाय llenge (चैलेंज) का हिस्सा बनिये।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles