अगर आप हवाई यात्रा के लिए जरूरत से ज्यादा सामान लेकर जा रहे हैं तो आपको एयरपोर्ट में एंट्री करने से रोका जा सकता है। दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ‘वन एंड बैग नियम’ (One Hand Bag Rule) को लागू कर दिया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट में एंट्री करते समय यात्री अब सिर्फ एक ही हैंड बैग अपने साथ ले जा सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डों पर ज्यादा हैंड बैग लेकर जाने से अव्यवस्था फैल रही थी। वहीं सिक्योरिटी चेक के दौरान एक से ज्यादा हैंडबैग को चेक करने में यात्रियों को भी असुविधा हो रही थी, उन्हें एंट्री गेट पर ज्यादा देर रुकना पड़ता था। इसलिए सीआईएसएफ के अनुरोध पर बीसीएएस (BCAS) ने एडवाइजरी जारी करते हुए वन हैंड बैग नियम लागू कर दिया है। हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी के लिस्ट में उन्होंने कुछ नियमों में छूट भी दी है।
‘वन हैंड बैग’ नियम में ये मिलेगी छूट –
- महिलाओं के हैंडबैग, ओवरकोट, एक कंबल, कैमरा या दूरबीन, पढ़ने की चीजें और लैपटॉप बैग
- ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीदा गया कोई भी गिफ्ट, एक छाता या छड़ी, फ्लाइट के दौरान खाने के लिए बेबी फूड और बेबी को ले जाने के लिए बास्केट, बांधने वाला व्हीलचेयर, यात्रियों के लिए बैसाखी आदि की अनुमति दी जाएगी।