Home » जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने को ‘सेवा आगरा’ का एकदिवसीय निःशुल्क शिविर, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने को ‘सेवा आगरा’ का एकदिवसीय निःशुल्क शिविर, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

by admin
One day free camp of 'Seva Agra' to get relief from joint pain, register here

आगरा। जिंदगी बचाने के साथ जिंदगी को बेहतर बनाने की मुहिम में जुटी सामाजिक संस्था सेवा आगरा द्वारा 17 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक न्यू राजा की मंडी स्थित अपना घर सेवा समिति में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। रविवार को कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड स्थित होटल पार्क लेन में शिविर का पोस्टर और ब्रोशर जारी किया गया। साथ ही, टीएमटी तकनीक का लोगो भी लॉन्च किया गया।

सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष द्वय मुरारी लाल गोयल और सुमन गोयल ने बताया कि शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और मोहाली के भूतपूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन तथा जोड़ प्रत्यारोपण आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डायरेक्टर और हेड डॉ. भानु सलूजा खुद के द्वारा ईजाद की गई आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के साथ मरीजों को निशुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे।

यहाँ कराएँ निशुल्क रजिस्ट्रेशन

जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज गोयल पेंट्स सुलतानगंज की पुलिया, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर, शोभाराम जनरल स्टोर राजा मंडी छोटा चौराहा या शरद पूर्णिमा इंटरप्राइजेज मदिया कटरा तिराहा चाँदी वाली बगीची पर नि:शुल्क पंजीकरण कराकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

टीएमटी तकनीक है खास

विगत 15 वर्षों में 15 हजार से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण कर चुके डॉ. भानु सलूजा ने बताया कि इस शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीएमटी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण बहुत आसान हो गया है। इसमें न्यूनतम रक्त क्षति के साथ छोटा चीरा लगता है। मात्र 15 से 20 मिनट में सर्जरी हो जाती है। सर्जरी के दूसरे दिन मरीज बिना सहारे के चलने लगता है। तीसरे दिन सीढ़ियाँ चढ़ सकता है। इस तकनीक से मरीज को कोई इंफेक्शन भी नहीं होता।

डॉ भानु ने बताया कि अभी तक वो इस तकनीक के माध्यम से वह लगभग 15000 ऑपरेशन कर चुके हैं। जिन लोगों के ऑपरेशन किए गए हैं वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस ऑपरेशन को कराने के लिए अत्यधिक समय की जरूरत नहीं होती। मरीज एडमिट होता है और उसके 6 घंटे बाद वह खड़ा हो सकता है और कुछ ही दिनों के बाद वह 1 लंबी वॉक पर भी जा सकता है।

सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि आगरा शहर में भी जोड़ों के दर्द वाले मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है। अगर लोगों को जोड़ो के दर्द से राहत मिल जाता है तो नया जीवन मिल जाता है। ऐसे मरीजों के लिए डॉक्टर भानु के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक संख्या में लोग इसका लाभ ले सकें।

सेवा आगरा की महिला जिलाध्यक्ष सुमन गोयल का कहना था कि यह संस्था वर्षों से लोगों की सेवार्थ कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में घुटनों के दर्द का और घुटनों से संबंधित रोगों के लिए इस कैंप को लगाया जा रहा है

इस मौके पर संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के रविकांत चावला, आइवी हॉस्पिटल के कार्य-प्रबंधक ललित शर्मा, राजेश पांडे, डॉक्टर मनीष गुप्ता, अमित अग्रवाल (पारुल), हरिओम गोयल, चेतन वर्मा, डॉ. एसपी सिंह, अंबुज अग्रवाल, अजय बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles