पीलीभीत जिले के एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार सरकार बनाने पर अनोखे तरीके से बधाई दी है। कलीम खान नाम के इस शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन के समाचार छपे हुए विभिन्न भाषाओं के 520 समाचार पत्रों का संग्रह करके उन्हें बधाई के तौर पर भेजा है। पीएम को बधाई देने का यह अनूठा तरीका इस शख़्स ने अपनाया है।
कलीम हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी के संस्थापक सचिव है। पीएम को बंधाई संदेश देने के लिए इस कलीम ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम, उडि़या, तेलुगू, बंगाली, असमिया, उर्दू आदि भाषाओं के विभिन्न समाचार पत्र संकलित किये जिसमें नरेंद्र मोदी के दूसरी बार पीएम बनने के शपथ ग्रहण की खबरें छपी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सारे समाचार पत्रों के संकलन की सूचना के साथ उन्हें बधाई संदेश भी भेजा है।
कलीम ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि ‘ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में देश और विकासशील नहीं बल्कि विकसित देश बनेगा।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समाचार पत्रों और विभिन्न विषयों से संबंधित संग्रह से भी अवगत कराया है।