आगरा। बीती रात शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रहे एक परिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की और नगदी, मोबाइल और स्कूटी को लूटकर ले गए। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सुबह थाना ताजगंज पहुँचकर तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वो बमरौली कटारा एक शादी समारोह में गए हुए थे। शादी समारोह से वापस लौटने पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने अवंती बाई इंटर कॉलेज कलाल खेरिया पर उन्हें रोक लिया और पीछे से सिर पर तमंचा मारकर घायल कर दिया। अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक्टिवा, नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि दो बाइक पर पांच लोग थे जिन्होंने यह हमला किया था।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि कुआं खेड़ा निवासी राकेश पुत्र अरविंद यादव को रात 12 बजे थाना ताजगंज फतेहाबाद रोड अवंती बाई इंटर कॉलेज कलाल खेरिया पर बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था जिस संबंध में तहरीर मिली है। अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।