Home » स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान परशुराम चौक पर शान से हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान परशुराम चौक पर शान से हुआ ध्वजारोहण

by admin
On the occasion of Independence Day, flag hoisting took place at Lord Parshuram Chowk

आगरा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आगरा शहर की पुण्य भूमि पर पहली बार बनने जा रहे भगवान परशुराम चौक, आवास विकास सेक्टर 5 पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पंकज नगायच, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री व समाजसेविका डॉ. बीना लवानिया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। डॉ. पंकज नगायच (कल्चरल सेक्रेट्री, आईएमए) ने देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद किया।

डॉ.बीना लवानिया ने भगवान परशुराम जी का स्मरण करते हुए देश की आन बान और शान तिरंगे को नमन किया। क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने अतिथियों को भगवान परशुराम चौक के विषय में अवगत कराया। समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, मनोज शर्मा, राजकुमार शर्मा, कुलदीप शर्मा, सोनू पंडित ने सभी अतिथियों का फूल मालाएं और पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर समिति को विस्तार देने के लिए नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया जिसमें अनिरुद्ध भदोरिया, डॉ.मदन मोहन शर्मा को संरक्षक, समाजसेवी अमित लवानिया को जिला अध्यक्ष, सौरभ शर्मा उपाध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया।

कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राधा शर्मा, उपाध्यक्ष इंदिरा शर्मा, राहुल सिंह, लाखन सिंह, कपिल सिंह, शिवम लवानिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक गिरिजा शंकर शर्मा ने किया।

Related Articles