Home » श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के चौथे दिन भक्ति भाव से जिनेंद्र के चरणों में समर्पित किए 32 अर्घ्य

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के चौथे दिन भक्ति भाव से जिनेंद्र के चरणों में समर्पित किए 32 अर्घ्य

by admin

आगरा। बुधवार को श्री 1008 अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, मोती कटरा में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के चौथे दिन संभवनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की गई। बुधवार को श्री जी का अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य अनिल जैन को प्राप्त हुआ। इसके बाद विधानाचार्य जयकुमार जैन शास्त्री के निर्देशन में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।

इस कार्यक्रम में संगीतकार प्रशांत जैन अपने भजनों से भक्तों को भावविभोर किया और भक्तों ने जमकर नृत्य किया जिसमें विधान में 32 अर्घ्य भक्तिभाव से भगवान जिनेंद्र के चरणों में समर्पित किए गए। मंदिर परिसर में भगवान संभवनाथ के जयकारों से गूंज उठा। शाम को भगवान संभवनाथ की मंगल आरती की गई।

पंडित जयकुमार जैन शास्त्री ने कहा कि अन्याय से उपर्जित धन जीवन में कभी सुख नहीं दे सकता और न ही उस धन से व्यक्ति का विकास हो सकता है। शुभ और लाभ ये दो शब्द भारतीय संस्कृति की सशक्त अभिव्यक्ति है। शुभ लाभ ही हमारे जीवन का आधार होना चाहिए। भगवान संभवनाथ की मंगल आरती के साथ और रात को इंद्र- इंद्राणी का दरबार भी लगाया जाएगा।

इस दौरान विजय जैन, वीरेंद्र जैन, अंकित जैन, वीरचंद जैन, दिलीप जैन, नीरज जैन, विकास जैन, वरिंजय जैन, शुभम जैन, सुनील जैन, रिंपी जैन, जया जैन, अर्चना जैन, बरखा जैन, शशि जैन, पूर्वी जैन, शिवानी जैन, ईशु जैन, कमल जैन समस्त मोती कटरा जैन समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles