Home » गौशाला में सैकडों गौवंशों की मौत पर आप पार्टी ने भाजपा के साथ सभी हिंदू संगठन को घेरा

गौशाला में सैकडों गौवंशों की मौत पर आप पार्टी ने भाजपा के साथ सभी हिंदू संगठन को घेरा

by admin

आगरा। गौशालाओं व नंदीशाला में गोवंशों की हो रही दुर्दशा को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता साल के अंतिम दिन मंगलवार को बांईपुर सिकंदरा स्थित सरकारी गौशाला पहुँचे। गोशाला में गौवंशो की दुर्दशा पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की और सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी। इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोवंशों की सेवा की। सभी ने मिलकर गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए टाट पहनाये और उन्हें हरा चारा भी खिलाया।

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी का कहना था कि सरकारी गौशाला में जिसमें करोड़ों रुपए का अनुदान सरकार ने दिया है, वह पैसा जो जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स का है। इस पैसे से निश्चित रूप से उस पैसे से गायों की अच्छी सेवा होनी चाहिए लेकिन इस गौशाला में गौवंशो की सेवा के नाम पर धांधले बाजी हो रही है।

बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि इस गौशाला में गौवंश अव्यस्थाओं के कारण दम तोड़ रहे है। प्रशासन की लेटलतीफी कार्यवाही का कोई भी असर देखने को नही मिलता है। कर्मचारी और अधिकारी गोल जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा दल को भी आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि यह दल चुनाव तक गायब रहेंगे। चुनाव आते ही सभी बाहर निकलेंगे। गोवंशों को बचाने का जोरदार नारा देंगे और गायों के लिए हरा चारा भी लाएंगे लेकिन जब यह गौवंश गलन भरी सर्दी में अव्यस्थाओं के कारण दम तोड़ रही है तो किसी की भी आवाज नही उठ रही है।

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी का कहना है कि अगर इन गौशाला की व्यस्थाओं में दो दिन के अंदर सुधार नही आया तो वो गौशाला पर ही धरना देंगे।

Related Articles