आगरा। अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना ने 25 नवंबर को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की पहली ईट रखने का ऐलान किया था। इसको लेकर शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया के नेतृत्व में राममंदिर निर्माण को लेकर आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विवादित बयान दे दिया औऱ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
उनका कहना था कि राम के नाम को लेकर सरकार बनाने वाली मोदी की सरकार अब निकम्मी और नायालकों सरकार बन गयी है। इसलिये तो रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनाएँगे का तो नारा देंगे लेकिन उसकी तारीख नही बताएंगे। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि बाला साहब के सपने को पूरा करने के लिए शिवसेना प्रमुख ही 25 तारीख को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेगी।
शिवसेना के इस ऐलान के बाद सरकार ने अयोध्या की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए धारा 144 लागू कर दी है। शिवसेना जिला प्रमुख का कहना था कि शिवसेना ने जो कहा है पूरा करेंगी। सरकार में दम है तो रोक कर दिखाए।
वहीं हिंदूवादी संगठनो के ऐलान के बाद से ही बाबरी मस्जिद के मुद्दई अंसारी ने अपनी जान का खतरा बताया है, उसको लेकर शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया का कहना था कि मुट्ठी भर मुसलमानों को भगवा देखकर पसीना आने लगता है। इसलिए अंसारी के दिल की धड़कन तेज हो गई है । अब इनकी समझ में आ गया है कि शिवसेना मैदान में होगी तो मंदिर बनकर ही रहेगा। इसके लिए पुराना इतिहास भी दोहराना पड़ा तो शिवसेना पीछे नही हटेगी।