- श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में किये गए गर्मी से बचाव के इंतजाम
आगरा। रविवार को अपरा एकादशी के अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जीवनी मंडी चैराहा से लेकर मंदिर तक भक्तों की लंबी कतारें सुबह से शाम तक दिखायी दे रही थीं। अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों को कड़ी धूप से बचाने एवं सुविधा हेतु सीढ़ियों पर शेड एवं कालीन की व्यवस्था की गयी थी। साथ ही भक्तों को ठंडा शरबत एवं जल भी उपलब्ध कराया गया।
मंदिर ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा की आराधना में एकादशी और द्वादशी का विशेष महत्व होता है। मंदिर में सोमवार को द्वादशी के अवसर पर बाबा की जोत के दर्शन होते हैं। मान्यता है कि बाबा की जोत के दर्शन करने से सभी कलुषित प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया द्वादशी पर भी भक्तों को गर्मी में शीतलता प्रदान की करने की व्यवस्था रहेगी।