Home » आगरा में 25 हज़ार रुपये प्रति किलो का घेवर, इम्युनिटी बढ़ाएगा चिलगोजा घेवर, खरीदने को ग्राहकों की उमड़ी भीड़

आगरा में 25 हज़ार रुपये प्रति किलो का घेवर, इम्युनिटी बढ़ाएगा चिलगोजा घेवर, खरीदने को ग्राहकों की उमड़ी भीड़

by admin
Ghevar of 25 thousand rupees per kg in Agra, Chilgoza Ghevar will increase immunity, crowds of customers gathered to buy

Agra. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पर्व है। एक धागे के बंधन से बंधा यह पर्व हम सभी के लिए बहुत खास होता है। आगरा सहित पूरे ब्रज में तो यह त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन बहन और भाई के अटूट प्रेम का पर्व होता है। जब बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई भी उसकी रक्षा करने का संकल्प और वचन देता है। वहीँ इन दिनों मिलने वाली विशेष मिठाई घेवर इस पर्व को मिठास से भर देती है।

इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर आगरा में अभी से मिठाइयों की दुकानों पर आपको घेवर की खुशबू और टेस्ट मिल जाएगा। घेवर की कीमत के बारे में भी आप जानते होंगे। हजार से दो हजार रुपये किलो तक के घेवर के बारे में आपने सुना भी होगा और उनका स्वाद भी लिया होगा लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि घेवर की कीमत 25 हजार रुपये किलो है, तो ये सुनकर आप निश्चित ही चौक जाएंगे। आखिर इस मिठाई यानी घेवर में ऐसा क्या है और इसका स्वाद कैसा होगा जिससे कि इसकी कीमत 25 हजार रुपये किलो है।

आगरा में इस बार रक्षाबंधन पर 25 हजार रुपये किलो वाला घेवर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आगरा के नेहरू नगर और फतेहाबाद रोड स्थित ब्रज रसायनम पर 25 हजार रुपये किलो वाला घेवर इस समय ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ब्रज रसायनम के मालिक तुषार गुप्ता का कहना है कि आगरा में घेवर खाने के शौकीनों के लिए हमने कुछ नया और आकर्षित करने वाला किया है। इस घेवर की खासियत ये है कि इसमें 24 कैरेट के सोने की परतें लगाई गई हैं। सोने के घेवर के अलावा इस बार लोगों को चिलगोजा के घेवर का टेस्ट भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस घेवर को बनाते हुए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पूरा ध्यान रखा गया है।

दुकान पर आने वाले ग्राहक भी इस घेवर के लिए आकर्षित दिखाई दिए। महिलाओं का कहना था यह घेवर राखी पर भाईयों के लिए अद्भुत गिफ्ट होगा। कुछ लोगों ने तो इस घेवर के लिए आर्डर भी कर दिए हैं। बता दें कि ब्रज रसायनम द्वारा इससे पहले दिवाली पर भी 30 हजार रुपये किलो वाली सोने की मिठाई ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी।

Related Articles

Leave a Comment