आगरा। 14 अगस्त को पाकिस्तान निर्माण के विरोध में एत्मादपुर में हिंदूवादियों ने पाकिस्तान का झंडा को फूंक दिया। अखण्ड भारत का संकल्प लेते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
एत्मादपुर तहसील के प्रांगण में हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
सभी ने 14 अगस्त के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भारत-पाक के बंटवारे के पीछे साजिश रचने वालों के खिलाफ़ भी जमकर हमला बोला और फिर भविष्य में इस इतिहास को न दोहराने को लेकर अखण्ड भारत निर्माण की शपथ ली।
हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह और उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि 14 अगस्त के दिन गांधी जी ने अपने स्वार्थ के लिए भारत देश के टुकड़े करवा दिए जिससे अखण्ड भारत के निर्माण को एक जोरदार धक्का लगा। इसीलिए हर साल हिंदूवादी 14 अगस्त को काले दिवस के रूप मानते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाते हैं।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट