आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित ओ.एम. मेडिकल पर ड्रग्स विभाग ने एसीएम सेकंड के साथ छापामार कार्रवाई कर दी। छापामारी में टीम को भारी मात्रा में सैंपल की दवाइयां मिली हैं साथ ही नकली दवा होने की आंशका के चलते जांच के लिए कई दवाइयों के सैंपल भर लिए हैं।
औषधि विभाग सहायक शिव चरण सिंह ने बताया कि यह मेडिकल का लाइसेंस जिस दुकान के नाम पर दिया गया था उससे हटकर दूसरे पते पर चलाई जा रही थी। इस दुकान में कुछ संदिग्ध दवाइयां भी मिली है जिनकी ड्रग्स विभाग जांच कर रहा है। कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों ने बताया कि दुकान का लाइसेंस जिस पते पर दिया गया है वहां पर स्थानांतरण की कार्रवाई कराई जाएगी और दवाइयां गलत पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्यवाई भी हो सकती है।
वहीं इस कार्रवाई पर दुकान स्वामी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के समर्थक होने के चलते उनकी दुकान पर जानबूझकर यह छापा मारा गया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।