Home » लॉकडाउन को प्रभावी बनाने और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अधिकारी निकलेंगे चीता मोबाइल पर

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अधिकारी निकलेंगे चीता मोबाइल पर

by admin

आगरा। सिर पर नीला हेलमेट, आंखों पर नजर का चश्मा, हाथों में ग्लव्स, मुंह पर मास्क और बदन पर खाकी, चीता पर सवार यह साहब, जरा गौर से देखिए। यह कोई थाने के दरोगा, सिपाही हेडमौर्रिर नहीं, बल्कि एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित है। एसी गाड़ी में चलने वाले एएसपी ने अब अपना ट्रेंड बदल दिया है। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के लिए जहां पूरे इलाके को सील किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है तो वहीं जगह-जगह पुलिसकर्मियों की नब्ज टटोलने और पिकेट की स्थिति जानने के लिए एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित खुद चीता मोबाइल पर निकल पड़े हैं।

एएसपी सौरभ दीक्षित से बात करने के दौरान जानकारी में आया है कि गर्मी के इस मौसम में जहां जिले के बड़े पुलिस अधिकारी चार पहिया और ऐसी वाहन में घूमते हैं तो वहीं बेरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी पसीने से लथपथ रहते हैं। एडिशनल एसपी हरीपर्वत का कहना है कि पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है, पुलिस के बड़े अधिकारी चीता मोबाइल पर गश्त कर रहे हैं।

एएसपी हरिपर्वत सौरभ दीक्षित ने यह भी बताया कि जिन थानों में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन थानों में विशेषकर एतिहात बरता जा रहा है। जिसमें सिकंदरा थाना, छत्ता थाना और पुलिस लाइन शामिल है। यह वह इलाके हैं जहां इन थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसलिए इन्हें क्वॉरेंटाइन करके इन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। और इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है।

चार पहिया, एसी वाहन छोड़कर जब जिले के पुलिस अधिकारी चीता मोबाइल पर गश्त करेंगे तो इससे दो चीजें सामने आएंगी जहां भीषण गर्मी में बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा तो वहीं लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस और दुगुनी ताकत के साथ काम करेंगी।

Related Articles