Home » रेलवे पार्सल विभाग में सेल्स टैक्स का छापा, मचा हड़कंप

रेलवे पार्सल विभाग में सेल्स टैक्स का छापा, मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों के माध्यम से कर चोरी करके लाये जाने वाले माल पर अंकुश लगाने के लिए सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने आगरा फोर्ट स्टेशन के पार्सल विभाग पर अचानक छापामार कार्यवाही को अंजाम दे दिया। डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में फोर्ट स्टेशन के पार्सल विभाग पर हुई कार्यवाही से फोर्ट स्टेशन पर हड़कम्प मच गया।

सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने पार्सल विभाग में पड़े माल को कब्जे में लिया और पार्सल विभाग में माल की बिल्टी समेत व्यापारियों से उनके माल के कागजात के साथ माल की जांच की। फोर्ट स्टेशन पर विभाग की कार्यवाही कई घंटो तक चलती रही लेकिन सेल टैक्स विभाग के अधिकारी इस कार्यवाही पर कुछ नहीं बोले। वे सिर्फ यह कहते रहे कि कार्यवाही में रेलवे पूरा सहयोग कर रहा है।

आपको बताते चलें कि ट्रेन के माध्यम से काफी तादात में कर चोरी का माल आता है और फोर्ट स्टेशन इसके लिये फेमस है। पिछले दिनों सेल्स टैक्स विभाग ने छापा मर कर कर चोरी का माल पकड़ा था जिसके बाद रेलवे और सेल्स टैक्स विभाग में ठन गयी थी और रेलवे ने जांच में सहयोग करना छोड़ दिया था।

सेल्स टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि रेलवे जांच में मदद कर रहा है और कई व्यपारियों के माल की जांच चल रही है।

Related Articles

Leave a Comment