Home » 8 मार्च से शुरू होगा पोषण पखवाड़ा, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

8 मार्च से शुरू होगा पोषण पखवाड़ा, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

by admin

आगरा। भारत सरकार की ओर से पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पोषण गान और पोषण शपथ भी कराई जाएगी। इसके अलावा व्यंजन प्रतियोगिता, गृह भ्रमण, पोषण चौपाल और पोषण साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। साइकिल रैली में छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए निर्देश दिए हैं। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पखवाड़़े के तहत 8 से 15 मार्च के बीच पूर्वान्ह 11 बजे पोषण शपथ दिलाई जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, साहब यादव ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जिला स्तरीय कन्वर्जेस विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पोषण पखवाड़े का आगाज आठ मार्च से किया जाएगा। जिसमें जिला, ब्लाक, ग्राम स्तर पर पोषण गान व पोषण शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यंजन प्रतियोगिता होगी, प्रतियोगिता में पोषण पखवाड़ा में स्थानीय स्तर पर फल, सब्जी व अनुपूरक पुष्टाहार को शामिल करते हुए व्यंजन प्रतियोगिता आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जाएगी। जिनमें स्वयं सहायता समूह, मात्र समिति के सदस्य, लाभार्थी, अभिभावक, माताएं व गांव की महिलाएं व किशोरियां प्रतिभाग करेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेंगी गृह भ्रमण –

पखवाड़े के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री गृह भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान 0-2 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों के घरों पर भ्रमण करेंगी। परिवार के पुरुष से उचित पोषण व्यवहार के संबंध में चर्चा करेगी। इसी के साथ पोषण चौपाल भी लगेगी जिसमें फल, शाक, सब्जियों व खाद्यान्न की महत्ता पर चर्चा की जाएगी।

विद्यार्थियों के बीच होगी चर्चा –

बीएसए व डीआईओएस के माध्यम से पोषण विषय पर स्कूल की प्रात:कालीन सभा में पोषण पर चर्चा की जाएगी। जिसमें आयरन की गोली का उपयोग, साग-सब्जियों की महत्ता, पौष्टिक भोजन, संतुलित आहार का महत्व आदि होंगे। आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मिलकर मातृ समिति की बैठक का आयोजन कर मातृ पोषण, एनीमिया, गर्भवती, धात्री की देखभाल व उचित पौष्टिक भोजन की चर्चा की जाएगी।

पोषण साइकिल यात्रा

पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जन समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें एसएजी योजना की लाभार्थी किशोरियों, माध्यमिक, जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। डीआईओएस, बीएसए व जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से पोषण साइकिल रैली कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जाए।

Related Articles