Home » आगरा में प्रतिदिन आ रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, आज आये 68 केस

आगरा में प्रतिदिन आ रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, आज आये 68 केस

by admin
Number of new corona patients increased daily in Agra, 68 cases came today

आगरा। कोरोना की दूसरी लहर का असर अब ताजनगरी में भी देखा जा रहा है। बीते दिन आगरा में कोरोना मरीजों के 49 नए केस सामने आने के बाद आज शनिवार को 68 नए केस आए हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 231 हो गयी है।

आगरा में जिस तेजी से प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही शहर में कर्फ्यू की स्थिति बन सकती है। आगरा में अभी तक 42 क्षेत्रों से कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि शासन स्तर से अभी तक किसी भी क्षेत्र को सील करने या शहर में लॉकडाउन लगाए जाने के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी जिला प्रशासन को अपने स्तर पर कड़ाई कर देनी चाहिए। सख्त तौर पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए उन क्षेत्रवासियों को हिदायत देनी चाहिए जहां से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। वही दूसरी वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भी नवदीप हॉस्पिटल पर जाकर वैक्सीनेशन कराया जिससे कोरोनावायरस से बचा जा सके। वैक्सीनेशन कराये जाने वाले लोगों की संख्या में भी आप इजाफा हो रहा है

हालांकि प्रशासन ने मास्क पहनना जरूरी कर दिया है और इसकी चेकिंग भी की जा रही है लेकिन सामूहिक रूप से होने वाले बड़े आयोजनों पर अभी कोई अंकुश नहीं लग रहा है जो की बहुत जरूरी है। वहीं बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से पालन कराना जरूरी होगा।

Related Articles