Home » आगरा में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से हुई कम, क्योर रेट में भी दिखी बढ़ोत्तरी

आगरा में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से हुई कम, क्योर रेट में भी दिखी बढ़ोत्तरी

by admin
After the second wave of Corona, a new record was made today, not a single patient came in the last 24 hours

आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनज़र अब संक्रमित मरीजों के आंकड़े राहत देने वाले हैं दरअसल आगरा में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज सामने आये। वहीं क्योर रेट बढ़कर 96.59 फीसदी पर पहुँच गया है। हालांकि यह बात परेशान कर देने वाली है कि बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना से 9 मौतें हुई हैं।

प्रशासनिक आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। आगरा में शुक्रवार को मिले नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से काफी हद तक घट चुकी है और अब यह संख्या कम होकर 24 पर पहुँच गई है। हालांकि बीते दिन 22 मरीज सामने आये थे लेकिन मौतों का आंकड़ा हैरान कर देने वाला बना हुआ है।

Number of active patients in Agra reduced by 500, Cure rate also increased

अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बीते चौबीस घंटों में 10071 कोरोना सैंपल के सापेक्ष 24 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 102 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वहीं वर्तमान में सक्रिय कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से कम हो चुकी है। यह आंकड़ा 456 पर पहुँच गया है। अब तक कोरोना के कुल 25485 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं जबकि 24615 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 906137 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles