आगरा। एससी एसटी एक्ट को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आये आदेश और भारत बंद को लेकर दलितों के हुए उत्पीड़न को भाजपा के खिलाफ भुनाने में कांग्रेस पार्टी जुटी हुई है। भारत बंद आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अपने आप को दलित हितेषी और शुभ चिंतक बताने में लगी हुई है लेकिन इसका मुहतोड़ जबाब देने के लिए अब भाजपा भी सक्रिय हो गयी है।
भाजपा कांग्रेस को विकास विरोधी बताने के लिए 12 अप्रैल को पूरे देश में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा का यह प्रदर्शन संसद की कार्यवाही में हुए अवरोध को लेकर होगा। इस प्रदर्शन की रुपरेखा एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया के आवास पर हुई।
जानकारी के मुताबिक़ इस प्रदर्शन को सफल बनाने और कांग्रेस का असली चेहरा आम जनता के बीच लाने के उद्देश्य से रणनीति तैयार कर ली है और भाजपाइयों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गयी है।
भाजपाइयों का कहना है कि इस सत्र में संसद सिर्फ कांग्रेस के हंगामे के कारण नहीं चली जिससे देश का काफ़ी नुकसान हुआ है।