सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इंस्टा स्टार दानानीर का एक वीडियो सुर्ख़ियों में है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम बॉलीवुड कलाकार भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उसी अंदाज में ही अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी टीम के साथ ‘पावरी’ वीडियो बनाया है। इस वीडियो में शाहिद कपूर का अंदाज काफी दिलचस्प है फिलहाल यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अब तक करीब 24 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
इस वीडियो में कहा जा रहा है, “ये हमारे स्टार हैं, ये हम हैं और ये हमारी ‘पावरी’ हो रही है।” इस वीडियो को एक्टर के फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो में एक्टर शाहिद की अदाओं को देखकर फैंस हंसी के मारे लोट-पोट हो रहे हैं।
दरअसल “पावरी हो रही है” वीडियो म्यूज़िक कम्पोज़र यशराज मुखाटे की वजह से चर्चा में आया। उन्होंने दानानीर के वीडियो ‘पावरी हो रही है’ वीडियो को अपने संगीत में पिरोया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को अब तक कई कलाकार अपने-अपने ढंग से बना चुके हैं।
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके प्रोजेक्ट में साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘जर्सी’ का रीमेक शामिल है, जिसमें वे एक क्रिकेटर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
See Video here –
https://www.instagram.com/p/CLa_3U1lDcf/?igshid=os2p3u7vm3q8