Home » अब उस दौर से निकल चुके हैं पंकज त्रिपाठी जब करनी पड़ती थी काम की तलाश

अब उस दौर से निकल चुके हैं पंकज त्रिपाठी जब करनी पड़ती थी काम की तलाश

by admin
Now Pankaj Tripathi has left that era when he had to search for work

मिर्जापुर वेब सीरीज के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) इन दिनों अपने करियर के गोल्डन फेज़ में हैं। फिल्मों और वेबसीरीज़ में डिमांडिंग होते जा रहे हैं। सन 2020 में उन्होंने तकरीबन 10 प्रोजेक्ट्स पर काम किया जो कि उस समय अभिनेता के लिए बड़ी कामयाबी की बात थी लेकिन बड़ी कामयाबी मिलने के बाद भी अभिनेता अभी भी खुद को जमीन से जुड़ा हुआ ही मानते हैं। एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर से जुड़ी तमाम बातों को साझा किया।

उन्होंने कहा, मैं एक सेंटीमेंटल किस्म का इंसान हूं जो दिल से फैसले लेता है और आर्ट को एन्जॉय करने के लिए काम करता है। साथ ही कहा कि वे भगवान की दया से उस दौर से निकल चुके हैं जब जीवन यापन के लिए उन्हें कमाना पड़ता था और काम तलाशना पड़ता था।

Now Pankaj Tripathi has left that era when he had to search for work

फिलहाल अब क्वालिटी उनके लिए ज्यादा जरूरी है जिसके लिए वे अपने जैसे आने वाले अन्य कलाकारों के लिए एक विरासत के तौर पर खड़ा करना चाहते हैं।

पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने को मिल रहा है और मैं ऐसे लोगों से जुड़ रहा हूं जो मुझे दिन प्रतिदिन और बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि रात को सुकून की नींद के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए।

अभिनेता पंकज ने आगे कहा कि वो सक्सेस को स्थायी नहीं मानते। उन्होंने कहा, मैं संतुष्ट हूं कि मैंने अपने आपको ऐसे ढाल लिया है कि मेरी ज़रूरतें अब सीमित हो चुकी हैं इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मेरे हाथ से कोई ब्रांड एंडोर्समेंट या फिल्म चली जाए। मैं ऐसे लुभावने ऑफर्स को जाने देता हूं जो मेरे वैल्यू सिस्टम से मैच नहीं करते। पंकज पिछले साल गुंजन सक्सेना, मिर्ज़ापुर 2, लूडो जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में नज़र आ चुके हैं।अब बेहतरीन काम से पंकज ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है।साथ ही उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स की भरमार लगी हुई है।

Related Articles