Home » केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के घर चस्पा हुआ नोटिस, बेटे आशीष मिश्रा को बयान के लिए बुलाया कल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के घर चस्पा हुआ नोटिस, बेटे आशीष मिश्रा को बयान के लिए बुलाया कल

by admin
Notice pasted at the house of Minister of State for Home, son Ashish Mishra was called for statement yesterday

सुप्रीम कोर्ट के नाराजगी जाहिर करने के बाद लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी बीच मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा की गई है। नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्रा को बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इसके लिए उन्हें 8 तारीख यानी कल पुलिस लाइन में सुबह 10 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया है।

चस्पा की गई नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि आशीष मिश्रा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित-मौखिक तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्रस्तुत करें। इसके साथ ही अपने बयान दर्ज कराएं। ये नोटिस धारा 147, 148 ,149, 279, 338, 304 ए, 302 और 120 बी के तहत चस्पा की गई है।

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी 4 लोगों की बवाल में हुई है। आरोप है कि किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे तभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार सुबह आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष मिश्रा फरार चल रहे हैं।

Related Articles