Home » उत्तर मध्य रेलवे संस्थान ने मनाया गणतंत्र दिवस, आरपीएफ की परेड में शामिल हुई डॉग स्क्वाड टीम

उत्तर मध्य रेलवे संस्थान ने मनाया गणतंत्र दिवस, आरपीएफ की परेड में शामिल हुई डॉग स्क्वाड टीम

by admin

आगरा। 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे संस्थान गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी पर गणतंत्र दिवस का एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड सलामी का कार्यक्रम रेलवे विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंडल के रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे शुरू हुआ जिसमें अतिथिगण पंडाल में पहुंचना शुरू हो गए थे। सही 9:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव का आगमन हुआ। 9:35 पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण और सलामी का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा परेड का निरीक्षण और सभी को संदेश भी दिया गया। इस मौके पर मार्च पास्ट और परेड का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

उत्तर मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परेड के मौके पर आरपीएफ पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया है जिसमें आरपीएफ द्वारा डॉग स्क्वायड के जरिए यात्रियों की सुरक्षा का संदेश भी दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। रेलवे विभाग यात्रियों, आगरावासियों से साफ और स्वच्छ शहर बनाए रखने की अपील भी करता है।

परेड के बाद में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी पेश की गई। नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समा बांध रहे थे। बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा गए।

इसके बाद में सभी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और आगरा शहर और सभी रेलवे स्टेशनों को साफ स्वच्छ बनाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को हृदय से धन्यवाद दिया।

Related Articles