Home » उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया वार्षिक निरीक्षण, आगरा रेल मंडल में होंगे ये विकास कार्य

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया वार्षिक निरीक्षण, आगरा रेल मंडल में होंगे ये विकास कार्य

by admin

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा आगरा मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने बयाना धौलपुर खंड में चल रहे विकास कार्यो, आगरा कैंट के साथ फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर खानपान, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं और रेलवे सेफ्टी को लेकर निरीक्षण किया।

सबसे पहले उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आगरा मंडल के बयाना धौलपुर खंड पहुंचे, यहां उन्होंने बयाना आगरा छावनी धौलपुर खंड में पढ़ने वाले मेजर ब्रिज संख्या 03 बरेड़ा बंसीपहाड़पुर के मध्य माइनर ब्रिज संख्या 38 व कर्व का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली। बंसीपहाड़पुर डूबा के मध्य लेवल क्रॉसिंग गेट आगरा छावनी मुंबई के रेलवे क्रॉसिंग गेट 488 का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए लेवल क्रॉसिंग गेटों की दृश्यता में सुधार के निर्देश दिए जिससे किसी तरह की दुर्घटना न हो। इस निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने फतेहपुर सिकरी और धौलपुर स्टेशन पर पहुँचे जहाँ महाप्रबंधक ने स्टेशन पर लगी खान-पान की स्टालों गहनता से जांच पड़ताल की और भारतीय रेल के महत्वपूर्ण अभियान “बिल नहीं तो भुगतान नहीं” का अनुपालन को भी परखा। इस दौरान उन्होंने स्टॉल संचालकों एवं आगरा मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिल नहीं तो भुगतान नहीं अभियान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं।।

इसके बाद महाप्रबंधक फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल के रिले रूम में पहुंचे और रेलवे सेफ्टी से जुड़े उपकरणों को देखा और अधिकारियों से बातचीत कर रेल सेफ्टी से जुड़े मुद्दों की समीक्षा भी की। महाप्रबंधक ने रूपबास, फतेहपुर सीकरी स्टेशनों के रिले रूम के अलावा मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम, इंटरनेट ऑफ थिंक्स, वाईफाई सिगनल, सिग्नल टूल्स, टेलीकॉम टूल्स का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने फतेहपुर सिकरी स्टेशन पर बने बाल उद्यान का भी उद्घाटन किया और वृक्षारोपण करके बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया।

रेल में सुरक्षित यात्रा में ट्रैक अनुरक्षण का सबसे बड़ा योगदान होता है। हमारे ट्रैक मेंटेनेंस स्टाफ हर कठिनाई को सहन कर सदैव आरामदायक एवं सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करते हैं। महाप्रबंधक ट्रैक मेंटेनेंस के विभिन्न यूनिट का निरीक्षण किया और अवार्ड देकर इन कर्मठ रेल कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, प्रतीक्षालय, शौचालय, आरक्षण केंद्र, बुकिंग कार्यालय एवं स्टेशन की सफाई व्यवस्था को भी परखा।

प्रेसवार्ता के दौरान महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि रेल प्रशासन मंडल में विकास कार्यो के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा निरंतर विकास कार्य कराकर यात्री सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है। इस दौरान उन्होंने भविष्य की योजनाओं एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी जानकारी दी। राजीव चौधरी ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर विकसित करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, यहां मल्टी लेवल पार्किंग फूड प्लाजा ही नहीं बल्कि शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव भी है। पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट ट्रेन भी जल्द दौड़ेगी। आगरा कैंट स्टेशन को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। यहां आने वाले यात्री शॉपिंग फूड प्लाजा का आनंद ले सकेंगे। इतना ही नहीं तहसील रोड पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज को जल बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। बिल्लोचपुरा स्टेशन को शहर के प्रमुख स्टेशनों में शुमार किया जाएगा।

Related Articles