Home » कोरोना की आगामी तीसरी लहर से पहले पांव जमा रहा नोरोवायरस

कोरोना की आगामी तीसरी लहर से पहले पांव जमा रहा नोरोवायरस

by admin
Norovirus is gaining ground before the upcoming third wave of Corona

कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद जहां एक ओर विशेषज्ञ इस बात पर चिंता जाहिर कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आना संभावित है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट लगातार दस्तक दे रहे हैं। अब इन सभी के बीच नोरोवायरस नाम का एक ओर जानलेवा वायरस 3 गुना स्पीड के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। हालांकि यह वायरस नया नहीं है लेकिन अनलॉक के बाद यह तेजी से अपने पांव पसार रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इस पर जल्द कंट्रोल नहीं किया गया तो मामला काफी भयावह हो सकता है। वहीं कोरोना की दस्तक ने सन 2019 से अब तक तबाही मचाई है। इतना ही नहीं अभी भी संक्रमण के मामले आना थमें नहीं है।

क्या नया है यह नोरोवायरस?

बता दें यह वायरस काफी पहले से दुनिया में मौजूद है लेकिन अब इसके फैलने की दर 3 गुना तेज हो चुकी है।एक्सपर्ट्स ने वॉर्निंग जारी करते हुए बताया कि नोरो वायरस, जिसे विंटर वॉमिटिंग बग (Winter Vomiting Bug) भी कहा जाता है, यह वायरस पहले सिर्फ सर्दियों में फैलता था लेकिन अब पिछले 5 वर्षों की तुलना में गर्मियों में इसका संक्रमण 3 गुना तेज देखा जा रहा है।

नोरो वायरस के मामलों के बीच बढ़ सकती है यूके में सख्ती

बता दें यूके में लगे लॉकडाउन को अब बढ़ा दिया गया था लेकिन नोरो वायरस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि हाल ही में कोरोना की थमती रफ्तार को देखते हुए कई देशों में अनलॉक के नियमों में छूट दी गई थी। लेकिन अचानक ही डेल्टा वेरिएंट ने पहले तबाही मचा दी। वहीं अब नोरोवायरस के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि आंकड़ों के कम होते ही यूके फ्रीडम डे मनाने की फिराक में था लेकिन एक बार फिर से लोगों के लिए यह सख्ती बढ़ सकती है।

PHE नोरोवायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) ने नोरो वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। PHE की डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर साहिर घरबीए ने कहा है कि नोरो वायरस भी संक्रमित व्यक्ति से फैलता है।वहीं यह भी जानकारी है कि नोरोवायरस खाने-पीने की चीजों के ज़रिए या फिर व्यक्तिगत संपर्क से फैलता है। इसके लक्षण एक से दो दिन में नज़र आते हैं और संक्रमण का असर भी अगले दो दिनों तक मौजूद रहता है।इसमें अचानक ही उल्टियां होने लगती है।साथ ही तेज बुखार और पेट में दर्द होने लगता है‌। वहीं बताया गया कि जिन बच्चों में नोरो वायरस के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें 48 घंटे तक कहीं बाहर नहीं निकलना चाहिए। इससे बचाव के लिए नियमित हाथ धोने की सलाह दी गई है।

Related Articles