आगरा। एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लाभार्थियों ने कार्ड प्राप्त किए। भारत सरकार द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना में हर गरीब तक मुफ्त इलाज की जो योजना चलाई गई है उसके लिए एत्मादपुर सीएचसी पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में हजारों महिलाएं बुजुर्ग और युवकों ने भाग लिया। हजारों लाभार्थियों ने योजना का लाभ कार्ड लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए एससी आयोग अध्यक्ष और आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि इलाज के अभाव में कई गरीब अपना दम तोड़ देते थे। इलाज में धन की कमी उनके आड़े आती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर एक गरीब को पूरा और अच्छा इलाज मुफ्त मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना की सिर्फ शुरुआत है जिसमें हजारों लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए हैं लेकिन लाभार्थियों की सूची बनाए जाने का काम अभी जारी है एक भी लाभार्थी वंचित नहीं हो पाएगा।
वहीं एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को धरातल तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि एक भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए और इस कार्य के लिए चाहे वह सांसद कार्यकर्ता हो या विधायक कार्यकर्ता सभी लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए सक्रिय रहेंगे।
लाभार्थियों को कार्ड वितरित करते समय सांसद निधि टीकम सिंह तोम,र भाजपा नगर अध्यक्ष के पी सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम प्रताप सिंह तोमर, अधिकारियों में उप जिला अधिकारी एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, थानाध्यक्ष नितिन कसाना, सीएचसी डॉ राजवीर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।