Home » अवैध दीवार लगा रोक दी किसान की आशा की धारा

अवैध दीवार लगा रोक दी किसान की आशा की धारा

by pawan sharma

आगरा। तहसील एत्मादपुर में रजवाप है। इस रजवाह से तहसील क्षेत्र में हजारों बीघा खेती की सिंचाई होती है और करीब 150 ग्रामों की खेती को पानी दिया जाता है। इस बार एत्मादपुर के निकट ही ग्राम नवलपुर के पास दीवार लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। लेकिन संबंधित प्रशासन को या तो इस बात की भनक नहीं है या फिर जानबूझकर अनजान बना हुआ है। इसी को लेकर युवा सपा नेता ने किसानों के साथ उप जिला अधिकारी अंबरीश कुमार बिंद ज्ञापन दिया। जिसमें रजवाहा की सफाई सहित रजवाहा पर किए गए अवैध कब्जे को जल्द से जल्द हटाए जाने और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।

युवा सपा नेता दिनेश यादव द्वारा दिए गए ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई हैं-

1. सैपऊ रजवाह और बरहन की सफाई कराई जाए सफाई हेड की बजाय टेल से शुरू कराई जाए।
2. सहपऊ रजवाह को ग्राम नवलपुर के पास दीवार लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है उसको खाली कराया जाए तथा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
3. सहपऊ तथा बरहन रजवाहा मैं जल्द से जल्द टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
4. सहपऊ रजवाह कहां है वहां पर एक वोट लगवाया जाए।
5. नगला लाले से लेकर सहपऊ रजवाहा के अंत तक दोनों साइड की पटरियों का बनवाया जाए।

ज्ञापन देने के बाद सपा नेता ने कहा कि सहपऊ रजवाहा की सफाई के लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। उपरोक्त समस्याओं का समाधान अगर 10 नवंबर तक नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment