Home » अवैध कब्जा करने के विरोध में बाल्मिक समाज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

अवैध कब्जा करने के विरोध में बाल्मिक समाज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

by pawan sharma

फतेहाबाद। दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग फतेहाबाद की बाल्मिक बस्ती में एक दबंग सपा नेता द्वारा अपने मकान के निर्माण के समय जबरन खरंजे पर अवैध रूप से निर्माण कराए जाने के विरोध में बाल्मिक समाज ने मंगलवार को कस्बे में एक रैली निकालकर एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और अवैध कब्जा ध्वस्त कराने की मांग करते हुए दबंग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को विश्व बाल्मीकि धर्म परिषद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाल्मिक समाज के लोगों ने झंडे लेकर कस्बे में एक रैली निकाली। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कस्बे की बाल्मीकि बस्ती में पूर्व सभासद एवं सपा नेता द्वारा अवैध रूप से बाल्मिक बस्ती के खरंजे पर अवैध रूप से बीम लगाकर निर्माण करवाया जा रहा है। जब बाल्मिक समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने पुलिस बुलाकर उनको ही गिरफ्तार करवा दिया। सोमवार शाम पंचायत के बाद किसी तरह उनको छोड़ा गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि उक्त दबंग सपा नेता के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट में कार्यवाही की जाए साथ ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया जाए। इस दौरान विश्व धर्म संसद के संस्थापक विवेक प्रकाश चौधरी, ऋषि वाल्मिक, धर्मवीर, अजय, संतोष, मुकेश सहित बड़ी संख्या में बाल्मिक समाज के लोग मौजूद रहे।

एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजा गया है और किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment