Home » जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा किया गया नववर्ष उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन

जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा किया गया नववर्ष उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन

by admin

आगरा। सम्मान, भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नववर्ष का उल्लास और सहयोगितों का सम्मान था। शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा सम्मान समारोह व नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान जूलेलाल और भारत माता के जयकारों संग वंदेमातरम से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान झूलेलाल के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत माते पर चंदन लगाकर व माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेला समिति के संरक्षक हेमन्त भोजवानी ने कोठी मीना बाजार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल का मेला 2022 का ब्यौरा व कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने आर्थिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

शहर की समस्त पंचायतों व मेले में सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मेले की झलकियों की डाक्यूमैन्ट्री भी दिखाई गई। साथ ही 2023 में आयोजित किए जाने वाले मेले की रूपरेखा पर चर्चा के साथ इसे पिछले वर्ष से अधिक भव्य बनाने की रूपरेखा भी तैयार की गई।

सम्मान समारोह व नववर्ष के उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मेरे शंकर भोला भाला… पर शिव पार्वती के स्वरूपों द्वारा किए गए नृत्य में नृत्य पर समिति के सभी सदस्य भक्ति में डूब गए। तो वहीं राधा-कृष्ण के भक्तिमय भजनों ने मानों वृंदावन के दर्शन करा दिए।

मंचासीन अतिथियों में पीर गुरु डॉ. शंकरनाथ योगी, पं. भूपेन्द्र शर्मा, बंटी महाराज, पं. रोहित शर्मा, पं. भारत महाराज, पं. मुरली महाराज, पं. जगदीश शर्मा, पं. विक्रम शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार रामचंद्र छावड़िया, मोहनलाल बोधवानी थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मेला संयोजक सुनील करमचंदानी, सूर्यप्रकाश, सुन्दरलाल हरजानी, भगवान आवतानी, प्रदीप वनबारी, नरेश लखवानी, महेश मंगनानी, लक्ष्मण भावनानी, कन्हैया लाल मानवानी, तीरथदास वरलानी, गुलाब भाई, नानक राम मानवानी, कन्हैया सोनी, मनीष हरजानी, संजय नोतनानी, लक्ष्मण कल्यामी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, प्रकाश दरयानी, हरिश टहलयानी, सुकेश शीतलानी, विनोज शीतलानी, पूजा बोजवानी, वर्षा धर्मानी, पूनम, अंजू, प्राची, मुस्कान, प्रियांशी, दृष्टि, अन्जू, किरन, मधू आदि उपस्थित रहे।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment