Home » नवागत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लिया चार्ज, जानें – पुलिस हिरासत में कर्मचारी की मौत को लेकर क्या कहा

नवागत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लिया चार्ज, जानें – पुलिस हिरासत में कर्मचारी की मौत को लेकर क्या कहा

by admin
New SSP Sudhir Kumar Singh took charge, know what he said about the death of the employee in police custody.

Agra. सोमवार को नवागत एसएससी सुधीर कुमार सिंह ने जिला कप्तान का पदभार संभाल लिया। एसएसपी का पद भार ग्रहण करने के बाद नवागत एसएसपी पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता वके दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और बढ़ते अपराध पर शिकंजा कसा जाएगा। आगरा पुलिस कानून से खेलने वाले अपराधियों पर कारवाई करने से नहीं चूकेगी। शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है। इस बिगड़ी हुई ट्रैफिक अव्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाया जा सके।

नवागत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के माफियाओं, सट्टेबाजों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ गैंगस्टर जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे ऐसे अपराधी खुद जिले को छोड़कर चले जाएं।

उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा को लेकर कहा कि ताजमहल के कारण आगरा अंतरराष्ट्रीय शहर की सूची में आता है। इसी के अनुरुप कार्य किया जाएगा। ताज की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। यहाँ पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी जिससें ताज की सुरक्षा में कोई चूक न हो और पर्यटक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में उन्होंने कहा कि अभी हमने चार्ज ग्रहण किया है। अधिकारियों से बातचीत और जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जाँच निष्पक्ष होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो।

Related Articles